<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 13, 2024

सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर


महादेवा (बस्ती)। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा बाजार के रहने वाले राजेन्द्र चौधरी पुत्र हीरामन, बाबू राम भट्ट पुत्र राम नरेश तथा रामचंद्र गुप्ता पुत्र शिवदास रोजाना की तरह घर से सुबह टहलने निकले थे। मुंडेरवा कांटे मार्ग के उमरी अहरा के पास पीछे से आ रही सोनौली डिपो। की चपेट में तीनों लोग आ गए। जिससे दो की मृत्यु हो गयी जबकि एक घायल हो गया।
मौके पर सूचना मुंडेरवा पुलिस घटना पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज कैली रेफर कर दिया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सक ने राजेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
 गम्भीर रूप से घायल बाबू राम भट्ट को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते मे सहजनवा के पास बाबू राम भट्ट की भी मृत्यु हो गई। घायल रामचन्द्र गुप्ता को उपचार कर जिला अस्पताल से घर भेज दिया गया।
रामचंद्र ने बताया कि बस सोनौली डिपो की थी। राजेन्द्र चौधरी अपने पीछे दो बेटे राघवराम,जयराम व पत्नी राजपति देवी को छोड़ गए हैं तो बाबू राम भट्ट अपने पीछे एक बेटा विजय भट्ट पत्नी मैना देवी को छोड़ गए है। दोनों खेती किसानी का कार्य करते थे। घटना की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages