बस्ती। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सीपीआई के पदाधिकारियों ने इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी को जीत की बधाई देते हुए इसे लोकतंत्र,भाईचारा तथा संविधान के प्रति जनता की निष्ठा का परिणाम बताया है।
माकपा नेता कामरेड के के तिवारी ,सीपीआई नेता कामरेड अशर्फी लाल ने संयुक्त वक्तव्य में कहा की सपा जिलाध्यक्ष , सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के सक्षम नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सहयोगी संगठनों की सक्रिय भागीदारी में भाजपा के सांप्रदायिक प्रचार को दरकिनार करते हुए बेरोजगारी,महंगाई,कृषि संकट ,स्थानीय मुद्दों,संविधान,लोकतंत्र तथा सामाजिक न्याय के मुद्दो पर जनता के बीच ले जाने का काम किया।जनता ने राम प्रसाद चौधरी को विजई बना कर तय कर दिया की संविधान ,लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा।
सीपीआई के कामरेड राम दयाल तथा सीपीएम के प्रभारी कामरेड शेष मणि ने पार्टी व संगठनों के नेताओ,कार्यकर्ता ,समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा यह विजय एम जनता की आकांक्षाओं की जीत है। बाम दल सदैव की भांति किसान ,मजदूर के सवालों को लेकर सक्रिय रहेंगे।
No comments:
Post a Comment