गोरखपुर। प्रेमी जब अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो प्रेमिका ने अपने भांजे और रिस्तेदारी के अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दीं। हत्या का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या करने की वजह प्रेमिका ने बताया कि मृतक उसकी कुछ फोटोज और वीडियो होने की बात कहता था और उसे ब्लैकमेल करता था। फैलहवा घाट के पास ताल में एक अज्ञात लड़के का शव 19 जून को मिला था। जिसकी पहचान न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने दाहसंस्कार कर दिया और पहचान के लिए पम्पलेट छपवाया गया और सोशल मीडिया की मदद लिया गया। जिसे देखकर थाना चिलुआताल निवासी एक व्यक्ति ने आकर बताया कि यह शव मेरे लड़के का है, जो चेन्नई मे काम करता था, जिसका प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र चिलुआताल की शादी शुदा-महिला से था । 14 जून को मेरा लड़का बैंगलोर जाने की बात बताकर घर से निकला था लेकिन वह बैंगलौर नही पहुँचा । प्रेमिका के परिवार वालों द्वारा मेरे लड़के को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी । उन्ही लोगों ने बुलाकर मेरे बेटे की हत्या की है । वादी(मृतक के पिता) से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
इस तथ्य को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की गयी तो चिलवाताल थाना क्षेत्र की महिला प्रियंका निषाद ने अपने भांजे और रिस्तेदारी के दो अन्य व्यक्तियों के साथ हत्या करने की बात कबूल कर लिया गया। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में मय थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 568/2024 धारा 302,201 भादवि से संबंधित अभियुक्त वृजेन्द्र निषाद, आकाश कुमार, शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से घटना में प्रयुक्त 0 डंडा बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment