बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईजी आर0 के0 भारद्वाज और उनकी बेटी नव्या ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भारद्वाज द्वारा बेटी नव्या भारद्वाज के साथ कैम्प कार्यालय परिसर में आम्रपाली का वृक्ष लगाया गया । सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगातार वृक्षारोपण करने तथा उसकी देखभाल करने हेतु बताया गया तथा उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार वन महोत्सव 01 जुलाई से 07 जुलाई के मध्य 15000 वृक्षारोपण हेतु सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को संकल्पित व प्रेरित किया गया। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधऱी द्वारा युद्ध स्तर पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक आवास पर विभिन्न प्रकार के पर्यावरण के अनुकूल पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बताया गया कि हमें मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बस्ती व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment