- योग सप्ताह के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ योगाभ्यास
बस्ती। योग सप्ताह के छठें दिन बृहस्पतिवार को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास करवाया और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजों व तीमारदारों ने योगासन किए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. इंद्र बहादुर यादव की अगुवाई में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तैनात योग प्रशिक्षकों ने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग का अभ्यास करवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया बाबू व बहादुरपुर में योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव और कृष्ण मुरारी पांडेय ने बड़ी संख्या में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया।
डॉ. सौरभ व डॉ. शबनम जहां के पर्यवेक्षण में तकरीबन 60 मिनट का योग सिखाया गया, साथ ही शुक्रवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मरवटिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार, डॉ. इंद्रेश कुमार चौधरी, बीपीएम अश्विनी कुमार मिश्र, रंजीत श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पांडेय, जब्बार अहमद, रागिनी शुक्ला, संगीता, इंद्रमुखी व सीमा आदि ने योगासन सीखे।
इन सभी सीएचसी पर चला योग अभियान
बस्ती-संतकबीरनगर की आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुर में आयुष योग प्रशिक्षिका दर्शना वर्मा, गौर में श्याम सुंदर, हरैया में किरन सिंह व नरसिंह, विक्रमजोत में विकास कुमार, कप्तानगंज में आदित्य पांडेय, भानपुर में सुभाष सोनी, रुधौली में राजेश कुमार व सुमन त्रिपाठी, सांऊघाट में रमेश चंद्र, मुंडेरवा में योगेंद्र प्रसाद, सल्टौआ में सविता पांडेय, दुबौलिया में राम मूरत चौधरी, कुदरहा में राम यज्ञ, बहादुरपुर में कृष्ण मुरारी पांडेय व सीएचसी मरवटिया बाबू में योग प्रशिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव ने योगाभ्यास करवाया और उसके महत्व के बारे जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment