बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व व्यय प्रेक्षक आर.एल. अरुण प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे निर्वाचन व्यय लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिया गया कि आगामी 4 जुलाई तक कोषागार कार्यालय बस्ती में अनिवार्य रूप से व्यय लेखा जांच कराकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर ले। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्याशी द्वारा व्यय लेखा समय से दाखिल नहीं किया जाता है तो नोटिस जारी किया जाएगा व स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बैठक मे मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति,समस्त व्यय लेखा टीम, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment