<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 20, 2024

स्वामी महेश योगी ने विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का सम्मान

- अयोध्या सरयू में लगातार 13100 डुबकियां लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या। सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के लोकप्रिय संत स्वामी महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी अपनी निज आश्रम पर 2 अप्रैल 2024 से भोजन का त्याग कर अनवरत 11 घंटे प्रतिदिन कपालभाति की कठोर साधना कर रहे हैं। स्वामी जी प्रतिदिन 11 घंटे में 1 लाख स्ट्रोक कपालभाति करते हैं। अब तक 75 दिनों में स्वामी जी ने 75 लाख स्ट्रोक कपालभाति कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। किंतु यह साधना अभी विराम नहीं हुआ है। लगभग 1 करोड़ 51 लाख स्ट्रोक कपालभाति करने हेतु उनकी यह साधना अभी अनवरत छ: माह तक जारी रहेगी। साथ ही अयोध्या सरयू में जल योग के तहत एक और विश्व रिकार्ड बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है।


जल योग कार्यक्रम के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि आज सम्पूर्ण अयोध्या के लिय गर्व का विषय हैं कि श्रद्धेय स्वामी महेश योगी जी ने 13100 डुबकियां लगाकर एक नया विश्व कीर्तिमान भारत के नाम स्थापित किया है। साथ ही अभी 75 दिवस की कपालभाति साधना पूर्ण होने के उपरांत, योग साधना के परीक्षार्थ स्वामी महेश योगी 19 जून 2024 को भारत योग एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर श्री अयोध्या धाम नया घाट ( आरती स्थल ) मां सरयू के पावन तट पर लगातार 7 घंटे में अनवरत 13100 ( तेरह हज़ार एक सौ ) डुबकियां लगाकर भारत के नाम एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसका शुभारंभ 19 जून 2024  सायं 5:00 हुआ तथा मध्य रात्रि 12 बजे श्री स्वामी जी ने अपने दृढ़ संकल्प को पूर्ण कर विश्राम लिया। 

इस जल योग कार्यक्रम का शुभारम्भ दयाशंकर मिश्र ( दयालू जी )  राज्यमंत्री - ( स्वतंत्र प्रभार ) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या के वरिष्ठ पूज्य संत चरण, लक्ष्मण किलाधीश मैथिली रमन शरण, जगद्गुरु श्री राम दिनेशाचार्य जी, हनुमान गढ़ी से महंत बलराम दास जी, उपेंद्र दास जी, हनुमत पीठ के मिथिलेश नंदिनी जी, हेमंत दास जी की सादर उपस्थिति रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पाण्डेय, एसपी सिटी मधुबन सिंह, आईबी से अंजनी उपाध्याय, सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्रा आदि विशिष्ठ जनों की उपस्थिति रहेगी।

स्वामी जी द्वारा अयोध्या सरयू जी में बनाया रहा यह विश्व रिकॉर्ड कोई आश्चर्य का विषय नहीं है, क्योंकि अयोध्या की धरती से स्वामी महेश योगी इसके पहले भी अनेकों आश्चर्यजनक विश्व रिकॉर्ड बनाकर संपूर्ण विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं।
आपके द्वारा बनाए गए विशेष कीर्तिमानों में अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, एक घंटा 15 मिनट शीर्षासन में कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 2378 बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड, अब तक 11000 चित्रों का सृजन करने का रिकॉर्ड तथा दिव्य भारत गौरव ग्रंथ एवं भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया के लेखन कार्य जैसे अनेकों विशिष्ठ कीर्तिमान महेश योगी जी के नाम से दर्ज हैं।
साथ ही 80 दिनों की अष्ट सिद्धि कपालभाति योग साधना पूर्ण करने के उपरांत कल से स्वामी महेश योगी राजयोग की साधना आरंभ करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages