बस्ती। सहज जनसेवा केन्द्र संचालक पर्सनल यूजर आईडी से अवैध रिजर्वेशन टिकट बनाकर 300 रुपये ज्यादा लेकर विक्री कर रहा था। उप निरीक्षक सुनील कुमार कसाना और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती स्टाफ व अoआoशा गोरखपुर क्षेत्र द्वारा रेलवे रिजर्वेशन ई टिकट के अवैध खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त कलवारी चौराहा स्थित सहज जन सेवा केंद्र स्थित दुकान के संचालक सौरभ प्रताप सिंह पुत्र कौशलेंद्र निवासी कलवारी मुस्तकम पोस्ट कलवारी जिला बस्ती उम्र लगभग 25 वर्ष को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत समय 16:10 बजे कलवारी चौराहा स्थित सहज जन सेवा केंद्र से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा आईआरसीटीसी की एजेंट आईडी WCSCEGL106686 की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को सामान्य आरक्षित ई टिकट के वास्तविक मूल्य से 300 रूपया अतिरिक्त लेकर बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा था। इनके द्वारा इस कार्य के लिए कुल व्यक्तिगत 25 आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इनके पास से 01 मोबाइल, 01 डेस्कटॉप 01 प्रिन्टर बरामद किया गया। इन अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट बस्ती पर मु.अ.स. 301/24 U/S-143 आरए सरकार बनाम सौरभ प्रताप सिंह पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रसाद यादव के द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे, कांस्टेबल पप्पू प्रसाद, कॉन्स्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अरशद अली, कांस्टेबल गिरीश चंद निषाद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment