- गठबंधन प्रत्याशी रामप्रासद चौधरी ने सांसद हरीश द्विवेदी को हैट्रिक लगाने से रोका
बस्ती। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं गठबंधन से सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने विजय का ताज 1 लाख वोटो से ज्याद मत के अन्तर से जीत दर्ज कर पहना। मतगणना शुरू होते ही गठबंधन प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी ने प्रथम राउण्ड में 5987 वोटों से बढत हासिल किया। जो एक बार शुरू होने के बाद लगातार बढ़ता गया। र्सिफ पाचवे राउण्ड में एक बार भाजपा प्रत्याशी हरीश को बढ़त मिली। उसके बाद से हर राउण्ड में रामप्रासद को प्राप्त मतों का आंकड़ा बढ़ता गया। जो 1 लाख के ऊपर जाने पर थमा। भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को 1 लाख 994 मतों से गठबंधन प्रत्याशी रामप्रसाद ने हरा कर जीत दर्ज किया। भाजपा प्रत्याशी को कुल चार लाख तेईस हजार सात सौ अठठानवे मत मिले जबकि गठबंधन प्रत्याशी रामप्रसाद को पॉच लाख चौबीस हजार सात सौ छप्पन मत प्राप्त हुए।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बढ़त को देखते हुए गजब का उत्साह दिखाई दिया। इसके साथ ही गठबंधन के प्रत्याशी होने की वजह से सहयोगी दलों के लोगों में बस्ती लोकसभा सीट पर विजय मिलने से खुशी साफ दिखायी दे रही थी।
भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के हार की सबसे बड़ी वजह उनके कार्यकताओं, और विधायकों का असंतोष बताया जा रहा। कुछ लोग इसका कारण दूसरी पार्टी के लोगों को पार्टी में शामिल करने की वजह बता रहे हैं। खैर वजह जो भी हो समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी को वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी को हैट्रिक लगाने से रोक दिया।
No comments:
Post a Comment