बस्ती। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, समाजसेवी एवं अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबन्धक डा वी.के. वर्मा ने बुधवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बस्ती के हर्वल पार्क एवं डॉ. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज, गौतम बुद्ध प्राथमिक एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल, पटेल एसएमएच हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा आदि के परिसरों, खाली स्थानों पर आम, नीम, बरगद, पीपल आदि का पौध रोपा. कहा कि निरोगी जीवन के लिये पौधों का विशेष महत्व है। जो पौध लगाये गये है उनके सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
पौधरोपण में मुख्य रूप से प्रमुख अधीक्षक बी.के. सोनकर, रामेश्वर मिश्रा, डा. आलोक वर्मा, मुनिदेव, रामजीत चौधरी, प्रवीन त्रिपाठी, जगनरायन वर्मा, सत्यनरायन, धीरेन्द्र चौधरी, विनय मौर्या, सोहन लाल, इन्द्रावती आदि ने योगदान दिया।
पर्यावरण संरक्षण के क्रम में जी वी एम कान्वेंट स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह कहा की आज हम पर्यावरण के जिस दौर पर है अगर आज सभी मिलकर पर्यावरण को नही बचाए तो आने वाला कल बहुत मुस्किल होगा , इसलिए हमे आज अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह कहा कि इस बार की पर्यावरण दिवस थीम "भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखे के प्रति लचीलापन"("Land Restoration, Desertification and Drought Resilience") है जिसका सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हमे अपने जमीन को ज्यादा से ज्यादा हरा भरा करना है , ताकि हम अपने धरती को रेगिस्तान होने से बचा सके।
इस मौके विद्यालय के छात्रा राजश्री, अनमता आदि ने भी ये संकल्प लिया की हम आज से अपने घर और आस पास के लोगो को आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाने को कहेंगे और खुद भी लगाएंगे । इस मौके पर विद्यालय परिवार के राकेश, राजेश, सुधांशु, अंकुश धनुषधारी आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने में समाजसेवी संगठन भी पीछे नही रहे। बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में है, प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चित्रांश क्लब महिला विंग बस्ती की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अरोड़ा जी के संयोजन में कंपनी बाग में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान क्लब के संरक्षक एवं बस्ती नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, जी रहमान, अमृत पाल सनम, उदय शंकर, शंभू नाथ गुप्ता, एवं महिला विंग की संरक्षिका रेखा चित्रगुप्त, प्रतिमा श्रीवास्तव, शीला पाठक, संजू श्रीवास्तव, संज्ञा श्रीवास्तव, सहित तमाम शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गौर विकास क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा मिले जुले प्रयासों से पर्यावरण की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने हिस्से का पर्यावरण शुद्ध रखने का संकल्प ले। बडे पैमाने पर सडकों के निर्माण, औद्योगीकरण के चलते पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है। यही कारण है कि लोगों को प्रचण्ड गर्मी और ठंड का सामना करना पड़ रहा है। रामसजन यादव ने कहा विद्यालयों के परिसर सुरक्षित हैं, परिषदीय विद्यालयों में पौधरोपण कर आसपास का पर्यावरण शुद्ध किया जा सकता है। इस अवसर पर लौंग व छोटी इलायची के पौधे लगाये गये। फूलचंद यादव, रामहित, जगदीश कुमार, रामसुन्दर, रामबचन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment