<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, June 21, 2024

बिना कार्य शुरू कराये मनरेगा मे लगने लगा हाजिरी

- अभी तक अधिकारी नहीं पहुंचे जांच में

बस्ती। विकासखंड रामनगर जनपद बस्ती के ग्राम पंचायत बाकेचौर मे विगत कई वर्षों से ग्राम प्रधान मणीन्द्र प्रताप चौधरी और ग्राम सेवक पप्पू यादव द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है बिना काम कारये भुगतान लेने के आरोप में जांच अधिकारियों ने दोषी पाया है फिर भी कुछ दलाल नेताओं ने प्रधान व सिक्रेटरी के धन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने दिया लेकिन गांव के भाजपा नेताओं के लगातार प्रयास का फल है की प्रधानी खतरे में दिखना शुरू हो गया प्रधान के ऊपर अनेक भ्रष्टाचार की कलई खुलता जा रहा है उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश ने भी जिलाधिकारी बस्ती को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से 25 जुलाई तक करवाई संपादित करें दबंग प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ने कई दिनों से एक ऐसे सड़क पर कार्य शुरू करा दिया और मनरेगा के मजदूरों की हाजिरी लगा शुरू करा दिया लेकिन चकमार्ग स्थल पर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ । गांव के लोगों ने इस संबंध में एसडीम भानपुर आशुतोष तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी रामनगर बरखा बंग को लिखित शिकायत किया की तत्काल जांच करके दोषी ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए। इस संबंध में वीडियो एवं आज के वेबसाइट पर लगी हुई 36 मनरेगा मजदूरो का लगा हुआ हाजिरी का पेपर भी अधिकारियों को दिखाएं। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages