<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, June 15, 2024

विजली विभाग ने चलाया सघन कॉम्बिंग अभियान

संत कबीर नगर। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार ने बताया है कि अधीक्षण अभियन्ता, वि०वि० मण्डल-सन्तकबीर नगर के निर्देशानुसार विद्युत चोरी की रोकथाम, लाइन हानियों को कम करने एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु मोहल्ला शास्त्रीनगर एलं गोला बाजार में सघन काम्बिग अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 142 परिसरों की जाँच की गयी, जिसमें दिनेश कुमार अग्रहरी पुत्र स्व० घनश्याम दास, निवासी-गोलाबाजार के घरेलु परिसर पर 05 कि०वा० की विद्युत चोरी पकड़ी गई। 16 अदद भार वृद्धि का प्रकरण एवं 5 परिवारों पर अनियमितता/मीटर खराब पाया गया, जिससे मौके पर वही सही करा दिया गया। उक्त अभियान इसी प्रकार अगले एक माह तक चलता रहेगा, जिससे समय से विद्युत बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो। साथ ही सम्बन्धित उपभोक्ताओं से यह अपील की जाती है कि बिना विद्युत मीटर के विद्युत का उपभोग न करें, जिससे विभाग बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान कर सके।

उक्त अभियान में रमेश सिंह अधीक्षण अभियन्ता,  रणधीर कुमार अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी के०एन० शुक्ल, मनोज कुमार, लक्ष्मण मिश्र, पंकज कुमार, अवर अभियन्ता अमित सिंह, अमित शाह, भानु प्रताप, अजय कुमार एवं विजिलेन्स टीम अवर अभियन्ता के साथ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages