<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 20, 2024

संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए विभागों के कार्यों एवं दायित्वों को किया गया निर्धारित

बस्ती। माह जुलाई में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने संबंधित विभागों के कार्यो एवं दायित्वों को निर्धारित कर दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक संचालित किया जायेंगा।


उन्होने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसारिणी के अनुसार अभियान को सफल बनाये। उन्होने बताया कि फंट लाइन वर्कर (आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री), बुखार के रोगियों, आई.एल.आई.(इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया, कालाजार तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करायेगी तथा लक्षणयुक्त रोगियों का नाम, पता, मो.नं. ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करायेंगी।

उन्होने बताया कि जुलाई माह में डायरिएल डीजीजेज (दस्त रोग) की संभावना के दृष्टिगत फंट लाईन वर्कर्स, ओआरएस पैकेट तथा क्लोरीन की गोलिया भी उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके साथ ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनीस्टेªशन विभाग द्वारा खाद् एवं पेयपदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ताविहीन पदार्थो को बिक्री से रोकने/नियंत्रित करने का कार्य किया जायेंगा। 

बैठक में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, सभी एमओआईसी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, आशा, आगनबाडी कार्यकत्री, रोटेरियन एल.के. पाण्डेय, उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages