बस्ती। बस के किराए में एक से पांच रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे अब बस्ती से लखनऊ व दिल्ली का सफर मंहगा हो जाएगा।
बस्ती डिपो से लखनऊ व दिल्ली से लेकर अन्य प्रांतों के लिए बसें रवाना होती हैं। इधर मुख्यालय के निर्देश पर वर्तमान किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि बस्ती से लखनऊ का साधारण किराया जहां 354 रुपए था, वहीं अब 356 रुपए हो गया है। वहीं एसी बस के किराए में एक रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब लखनऊ के लिए 456 की जगह 457 रुपए देने पड़ेंगे। बताया कि बस्ती से आनंद बिहार यानी कि दिल्ली 1128 की जगह 1133 रुपए हो गया है। साथ ही बस्ती से कौशांबी के लिए अब 1099 की जगह 1104 रुपए देना होगा।
No comments:
Post a Comment