- एनएचएआई के अधिकारियों ने बड़ेवन फ्लाईओवर के सर्विस रोड के नाले को तोड़कर गंदा पानी को किया डंप
- सर्विस रोड के किनारे पर्यटन केंद्र व मंदिर परिसर में भरा बदबूदार पानी
बस्ती। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन स्थित बस्ती के बड़ेवन फ्लाईओवर के सर्विस रोड का नाला तोड़ दिए जाने से आसपास की कॉलोनी में सड़ा पानी भर गया है। जिससे परेशान नागरिकों ने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक से नाला बनवाने और डंप पानी को निकलवाने की मांग किया है।
एनएचएआई ने सर्विस रोड के किनारे नाले का निर्माण करवाया है। इस नाले की निकासी न होने से इसमें गंदा पानी हमेशा जमा होकर दुर्गंध फैलाता रहता है। इधर जब बरसात हुई तो नाले का पानी सर्विस रोड पर भरने लगा। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर नाले को तोड़कर बगल में स्थित पर्यटन केंद्र व विकास नगर कॉलोनी में स्थित मंदिर परिसर के बगल जेसीबी से गड्ढे की खुदाई करवाई और उसमें गंदा पानी भर दिया, जो चारों तरफ फैल गया है। नाले के पानी से जहां पर्यटन केंद्र व मंदिर परिसर जलभराव की चपेट में आ गया है, वहीं विकास नगर कॉलोनी का प्रमुख मार्ग भी जलजमाव की चपेट में आ गया है। नागरिकों ने इसके लिए डीएम व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर नाले का निर्माण करवाने व जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग किया है। डॉ. प्रमोद सिंह, गिरजेश सिंह, राम चंद्र चौधरी, प्रेमचंद्र चौधरी, राम सागर, बृहस्पति वर्मा, राकेश कुमार पांडेय, सत्यप्रकाश सिंह व संजय पांडेय समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने बताया कि नाले का गंदा पानी भर जाने से जहां उनकी कॉलोनी में गंदा पानी भर गया है, वहीं इससे उठ रही भीषण सड़ांध से बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। बताया कि नाले का निर्माण व जलनिकासी की व्यवस्था बनाने के लिए शासन व प्रशासन को लिखित में शिकायत दी गई है।
No comments:
Post a Comment