बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के शंकर नगर में निर्माणाधीन दूकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत गनेशपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि निर्माण कार्य नियमानुसार हो रहा है और बिना किसी पूर्व सूचना के किस आधार पर निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त कराया जाने लगा। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सम्पत्ति नहीं है किन्तु पूर्व सांसद के राजनीतिक दबाव में निर्माण कार्य ध्वस्त कराने का षड़यंत्र हुये तो वे चुप नहीं बैठेंगे। मामले में आर- पार की लड़ाई लडी जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना था कि दूकाने विद्यालय की जमीन पर बनवायी जा रही है इस पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि विद्यालय गनेशपुर नगर पंचायत की जमीन पर बना हुआ है।
घंटो चले विवाद के बाद अधिकारी बुल्डोजर के साथ वापस चले गये।
गनेशपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि उन्होने मण्डलायुक्त और जिलाधकारी को यथा स्थिति से अवगत करा दिया है। बताया कि कुछ लोग गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के विरोधी हैं, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में राजनीतिक षड़यंत्र बर्दाश्त नहीं होगा। बाद में निर्माण कार्य शुरू हो गया।
No comments:
Post a Comment