गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बांसगांव नेतृत्व में उप निरिक्षक भुपेन्द्र तिवारी मय पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 327/2024 धारा 392,323,504 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त अनीश यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी ग्राम मझौवा थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर को लूटी गयी 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा को गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना तथा आवेदक का मोबाईल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था।
No comments:
Post a Comment