<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, June 20, 2024

फंड रिलीज करा परियोजनाओं को अतिशीघ्र करायें पूर्ण - अंद्रा वामसी

बस्ती।  50 लाख से अधिक लागत की पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा किया। उन्होने समीक्षा में पाया कि कई परियोजनाओं में फंड उपलब्ध होने के बाद भी समय से जारी नही किया गया है। उन्होने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अभियन्ताओं/प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि तत्काल फंड रीलिज करायें तथा परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करायें।


उन्होने कलेक्टेªट भवन की बिल्डिंग व अग्निशमन केन्द्र को यथाशीघ्र हैण्डओबर कराये जाने का निर्देश दिया। चंगेरवॉ में निर्माणाधीन भवन में कनेक्शन हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा 100 बेड हास्पिटल हर्रैया में लिफ्ट की व्यवस्था हेतु सीएण्डडीएस अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने निर्माणाधीन पशुचिकित्सालयों के कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जॉच के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया है।
उन्होने राजकीय निर्माण निगम, जिला पर्यटन एंव विकास, लोकनिर्माण, राज्य सेतु निगम, जिला पंचायत, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास(सहकारी), सिंचाई विभाग की परियोजनाओं पर गहनता से समीक्षा किया। बैठक में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, विद्युत के मनोज सिंह व ज्ञान प्रकाश, सिंचाई के राकेश कुमार गौतम, अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण सिंह, डीएसटीओ ईशा शर्मा, एडीएसटीओ विनोद कुमार वर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages