बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं जन सेवा संस्थान कप्तानगंज द्वारा संयुक्त तत्वावधान में राम राज बलराजी देवी इंटर कॉलेज पता चिलमा बाजार बस्ती में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में भारत सीट लि. (मारूती ज्वांट वेन्चर कम्पनी) द्वारा मशीन ऑपरेटर पद हेतु 114 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 82 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा, फूल चंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार वर्मा, आशीष कुमार, शोभनाथ आनंद, मिश्री लालजी, लालजी वर्मा एवं राम नयन यादव व सेवायोजन कार्यालय से प्रमोद कुमार, रोजगार मेला प्रभारी राहुल कुमार आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment