- 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर चलेगा अभियान
बस्ती। वन विभाग रक्षा बंधन के मौके पर कुल 48 सौ पौधों का रोपण भाई व बहनों से करवाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और नर्सरी में पौधों को तैयार कर सुरक्षित कर दिया गया है।
इस बार मुख्यमंत्री की पहल पर जुलाई के पहले सप्ताह में जहां वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 अगस्त को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व को यादगार बनाने के लिए जिले के सदर ब्लॉक के आसपुर में 'भाई-बहन पौधरोपण' अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह वह मौका है जब बहने अपने भाई की कलाई में रक्षा बंधन बांधेंगी और पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगी। वहीं भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को यादगार बनाएंगे। इन पौधों की निगरानी व रखरखाव वन विभाग करेगा और इस तरह अगले वर्ष दूसरे ब्लॉक के किसी गांव का चयन कर इस अभियान को हवा दी जाएगी। वन विभाग के निखिल गुप्ता के अनुसार इसके लिए संबंधित रेंजर व वन कर्मियों की तैनाती की गई है और उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
- हर किस्म के पौधों का किया जाएगा रोपण
भाई-बहन पौधरोपण अभियान के तहत हर किस्म के 48 सौ पौधों का रोपण भाई व बहन मिलकर करेंगी। इसके लिए पौधों को सुरक्षित रखवा दिया गया है। इसमें फलदार, इमारती, औषधीय व छायादार पौधों को शामिल किया गया है।
- जेपी सिंह, डीएफओ, बस्ती
No comments:
Post a Comment