- रेलवे ने दी मंजूरी, जल्द शुरू हुआ निर्माण कार्य
- रेलवे क्राॅसिंग पर नहीं लगेगा जाम, एक हजार गांवों का आवागमन होगा आसान
बस्ती। जिले के नौ रेलवे क्राॅसिंग पर अब अंडरपास की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद विभाग ने टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लिया है। यही नहीं दो अंडरपास के लिए कार्य की शुरुआत भी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। इससे इन रेलवे क्राॅसिंग से गुजरने वाले तकरीबन एक हजार गांवों के नियमित राहगीरों को न तो अब समय का नुकसान करना पड़ेगा और न ही जाम से जूझना पड़ेगा।
रेलवे ने सभी रेलवे क्राॅसिंग को मानवरहित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए अंडरपास बनवाने का निर्णय लिया गया तो छह माह पहले बस्ती के वर्क डिवीजन ने जिले के नौ रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरपास बनवाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया था। जिस पर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देकर टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करवा दिया है। अब यहां अंडरपास बनवाने के लिए वर्क डिवीजन को हरी झंडी मिल चुकी है। इससे इन रेलवे क्राॅसिंग से जुड़े तकरीबन एक हजार गांवों के राहगीरों का आवागमन आसान हो जाएगा।
यहां बनाए जाएंगे ढाई करोड़ रुपए से अंडरपास
वर्क डिवीजन के अभियंताओं के अनुसार रेलवे क्राॅसिंग नंबर 191 कुसम्हा ओड़वारा, 197 कड़र, 204 बहोरिया, 217 सुमही, 222 व 221 बभनान, 219 गड़हा दलथंभन व 204 गौर में अंडरपास बनवाने की स्वीकृति मिली है। हर एक अंडरपास पर तकरीबन ढाई करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह वह रेलवे क्राॅसिंग हैं, जहां से बस्ती व गोरखपुर के बीच प्रतिदिन तकरीबन 64 जोड़ी मालवाहक व यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। जहां बैरियर गिरने के कारण दिन-रात सड़क मार्ग बाधित होता रहता है और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है।
शुरू किया जा रहा है कार्य
जिले के स्वीकृत नौ अंडरपास के लिए जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जबकि गेट नंबर 219 गड़हा दलथंभन व 204 बरोहिया में इसी सप्ताह कार्य शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। इन सभी अंडरपास की गुणवत्ता के लिए नियमित निगरानी की जाएगी।
सचींद्र बहादुर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एनईआर वर्क डिवीजन बस्ती।
No comments:
Post a Comment