<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, June 21, 2024

22 जून को लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक ग्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन


बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा लखनऊ के गांधी भवन प्रेक्षागृह कैसरबाग (निकट शहीद स्मारक) में 22 जून को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा । उक्त ग्रीष्मकालीन सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का उदघाटन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा0 महेन्द्र देव करेगें। सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेगे।
शिक्षा जगत एवं शिक्षकों से सम्बन्धित पुरानी पेंशन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि राज्य सरकार को पूर्व प्रेषित ज्ञापन की मांगों के साथ सरकार की मनमानी नीतियों, विद्यालय समय परिवर्तन, शिक्षकों का समयोजन शिक्षा विभाग में व्याप्त भृष्टाचार आदि महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार कर प्रस्ताव के रूप में उन्हे पारित कराकर कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
सम्मेलन एवं गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पवन सिंह चैहान, (एम.एल.सी), एवं डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, नेता शिक्षक दल, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक, (माध्यमिक), संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ, डा0 प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार के  अलावा राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही विभिन्न मण्डलों एवं जनपदों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ राज्य परिषद सदस्य सहित लगभग 5000 शिक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।
संगठन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ विकास भट्ट कामिल तथा जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने जनपद के सम्मानित जिला कार्यकारणी के सदस्यों इकाई अध्यक्ष, इकाई मंत्री, सक्रिय शिक्षक साथियों से अनुरोध किया है कि ससमय सम्मेलन स्थल पर पहुँचकर संगठन एवं अपनी शक्तियों को मजबूत करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान देकर सम्मेलन को संबल प्रदान करने का कष्ट करें।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages