- 3 मार्च को मुख्यमंत्री कर चुके हैं शिलान्यास
- स्कूलों की होगी मरम्मत, उपलब्ध होंगी सुविधाएं
बस्ती। जिले के 19 सरकारी इंटर कॉलेजों व विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत चमकाए जाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मार्च को ही ऑनलाइन शिलान्यास कर दिया है और लागत की आधी रकम भी कार्यदायी संस्था यूपीसिडको को उपलब्ध हो गई है। संस्था जल्द ही काम शुरू करने जा रही है।
जिले के 19 सरकारी शिक्षण संस्थान लंबे समय से जर्जर हो चुके हैं। यही नहीं कुछ विद्यालयों के भवन जहां जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुके हैं, वहीं यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध हैं। इनकी हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शामिल कर यूपीसिडको को इस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। यूपीसिडको के एक्सईएन आशुतोष द्विवेदी, सहायक अभियंता अतुल श्रीवास्तव और अन्य अवर अभियंताओं की टीम ने सर्वे कर 18 करोड़ 20 लाख 15 हजार रुपए का इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। जिस पर शासन ने मंजूरी देते हुए 50 फीसदी लागत यानी कि 9 करोड़ 10 लाख 75 हजार रुपए जारी कर दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले 3 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका ऑनलाइन उद्घाटन भी कर दिया था। अब इस परियोजना पर काम चालू करवाने के लिए यूपीसिडको के अभियंता तैयारी कर रहे हैं। यूपीसिडकों के एक्सईएन आशुतोष द्विवदी ने बताया कि जल्द ही सभी विद्यालयों के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया जाएगा।
- इन विद्यालयों का होगा पुनरुद्धार
यूपी सिडको के अवर अभियंता अतुल द्विवेदी, नेहा व मयंक विश्वकर्मा के अनुसार बस्ती शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज कछिया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबरसा, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज श्रृंगीनारी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखुआ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसांव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर ऊजी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहदिया खडगपुर शाही, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरहिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूरहापट्टी दरियाव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौली व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में आवश्यकतानुसार शौचालय, पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, मल्टीपरपज हाल, सीसी रोड, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष, चारदीवारी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment