गोरखपुर। पहले मतदान, फिर जलपान का अनुसरण पूरे परिवार को कराते मां अकलेश शक्ति सदन परिवार के मुखिया दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव (बाबू जी) के निर्देश में भगवती गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्यनगर के बूथ क्रम संख्या 105 पर मतदान किया।
इसी क्रम में दुर्गा प्रसाद (बाबूजी) ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी सहभागिता का योगदान देते हुए सभी अपना मतदान सुनिश्चित करें एवं निष्पक्ष निर्भीक समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाला नेतृत्व का चुनाव करें, स्मरण रहे लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर आप कहीं से मतदान में अछूते ना रह जाएं। यह मेरा प्रत्येक मतदाता से विनम्र निवेदन है जिससे एक सफल एवं स्वस्थ्य नेतृत्व का गठन हो सके। इसके लिए पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
इसी क्रम में परिवार की डॉ0 पृथिका व कुमारी अनुषा ने पहली बार मत का प्रयोग किया ।
इस अवसर पर सर्वश्री डॉक्टर किरन ,रेलवे अधिकारी इंजीनियर प्रदीप श्रीवास्तव , प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, रेलवे एक्टिविस्ट इंजी. रंजीत कुमार, इंजी. संजीत श्रीवास्तव ,सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत श्रीवास्तव (सप्पु बाबू), इंजी.अनुभव कुमार इंजी. प्रखर कुमार, डॉ विभा ,श्रीमती निवेदि,ता श्रीमती स्मिता श्रीमती मनीषा मागिरीश बाबु , मानित बाबु सहित सभी परिवार के सदस्यों ने परिवारिक सदस्यों ने आज के मतदान में भाग लिया वह अपने अधिकार एवं दायित्वो को पूरा किया ।
No comments:
Post a Comment