<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, June 5, 2024

लगातार तीसरी बार जीते भाजपा के सतीश गौतम, सपा को 15647 वोट से हराया

अलीगढ़। अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद सतीश गौतम ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया है। सतीश गौतम लगातार अलीगढ़ से दो बार के सांसद है। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर तीसरी बार भी भरोसा जताया था। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर मुकाबला काफी दिलचस्प था। जहां पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत का आंकड़ा पहले चुनाव में 2 लाख से ज्यादा था लेकिन अब वहीं आंकड़ा 15647 वोटों में सिमट कर रह गया लेकिन सतीश गौतम की जीत से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अलीगढ़ ने एक नया इतिहास रच दिया है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेन्द्र सिंह को 15647 व बसपा के हितेंद्र उपाध्याय को 377905 से शिकस्त देकर सांसदी का ताज अपने नाम किया है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की मतगणना में कांटे का टक्कर देखी गई, सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ने शहर और अतरौली विधानसभाओं के 3-3 राउंड का अंदेशा जताते हुए आपत्ति लगा दी थी। जिससे मतगणना रूक गई थी. उनकी आपत्ति को लेकर डीएम विशाख जी के द्वारा स्वीकार करते हुए मिलान करवाया गया, मिलान सही पाए जाने पर मतगणना शुरू हो गई। भाजपा के सतीश गौतम ने सपा के बिजेंद्र सिंह को 15647 मतों से मात दे दी।
- सपा प्रत्याशी बोले हार स्वीकार करना कानून के खिलाफ
सतीश गौतम को 501834 तो वहीं समाजवादी पार्टी के चौधरी बिजेंद्र सिंह को 486187 वोट मिले। बसपा के हितेंद्र उपाध्याय को  123929 वोट मिले, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम 15647 वोटो से विजयी घोषित किए गए। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम को डीएम अलीगढ़ विशाख जी के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र देते हुए जीत की शुभकामनाएं दी है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अधिकारियों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए एडीएम सिटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौधरी बिजेंद्र सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए कहा कि सुबह से ही टेबल पर एडीएम सिटी बैठे रहे जिनके द्वारा    घपलेबाजी कराई गई है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक समाजवादी पार्टी अपनी लड़ाई लड़ेगी। अलीगढ़ में उनके साथ जो हराने की प्लानिंग  हुई है उसका वह विरोध करेगी। उनके द्वारा शिकायत पत्र दिया गया था लेकिन अधिकारियों के द्वारा दबाव के चलते ही उस शिकायत पत्र को ठुकरा दिया गया है।
क्या कहते है डीएम विशाख जी
पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी ने बताया कि अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश गौतम के द्वारा 15647 वोटों से शिकस्त दी है जीत का प्रमाण पत्र सतीश गौतम को सौंपा गया है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया था जिसको लेने के बाद जांच कराई गई। जांच में सब कुछ ठीक पाए जाने पर अभिलेखों के अनुसार सांसद सतीश गौतम को विजयी घोषित करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages