<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, June 30, 2024

नोडल अधिकारी/विशेष सचिव डॉ0 दीपक कोहली ने जनपद में भ्रमण कर नगर पालिका/नगर निकायों के कार्यों की किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


संत कबीर नगर। नोडल अधिकारी बस्ती मण्डल वस्ती व विशेष सचिव डॉ0 दीपक कोहली ने आज निरीक्षण भवन खलीलाबाद में नगर निकायों की नाला नालियों की सफाई, शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं जल निकासी की समीक्षा किया, तथा जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए निर्देशित किया गया।
 विशेष सचिव डॉ0 दीपक कोहली ने  नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के मोहल्ला मड़या में स्थित जल जमाव का निरीक्षण निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि शीघ्र जमाव की स्थिति का निस्तारण करावें। उन्होंने अन्य स्थानों पर भी नाला नालियों की साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि साफ-सफाई एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान रखा जाय, कही पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये, तथा जल भराव वाले स्थानों पर कीट नाशक दवाओं को विशेष रूप से प्रयोग किया जायें। सभी अधिशासी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि अपने-अपने निकायों में जल निकासी की व्यवस्था को देख लेवे किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने पाये। इसके अतिरिक्त निकायों में हो रहे वायोरेमेडिएशन में प्रयुक्त होकने वाले सूक्ष्म पौधों व फाइटोप्लांट का प्रयोग कर जलशुद्धि का कार्य करने पर प्रयास किया जाए। खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जाय। 
सर्किट हाउस में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती, अमित सिंह अधिशासी अधिकारी बेलहरकला, अवनीश यादव अधि0अधि0 हरिहरपुर, उमेश कुमार अधि0अधि0 हैसर बाजार, एवं मेंहदावल एवं बखिरा तथा धर्मसिंहवा के अधिशासी अधिकारी, निकाय सहायक राम स्वरूप मौर्या, कलेक्ट्रट सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी/विशेष सचिव डा0 दीपक कोहली द्वारा नगर पंचायत मगहर एवं बखिरा का भी निरीक्षण किया गया। विशेष सचिव ने मगहर में संत कबीर दास जी की मजार पर चादर चढ़ाते हुए पूजा-अर्चना भी किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages