बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के व्यय अनुवीक्षण पर निर्गत निर्देशों के क्रम में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा अन्तिम रूप से दर्ज करने की तिथि 04 जुलाई 2024 निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया कि अन्तिम लेखा दर्ज करने की प्रक्रिया हेतु समस्त अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं का एक दिवसीय फैसिलिटेशन कार्यक्रम (प्रशिक्षण) आगामी 27 जून 2024 को पूर्वाहन 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया है।
उन्होने बताया कि अन्तिम लेखा दर्ज/जमा कराने के पूर्व किसी भी प्रकार की विसंगति के निवारण हेतु लेखा समाधान बैठक आगामी 30 जून 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक के साथ आयोजित किया जायेंगा। उन्होने समस्त अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया है कि निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा उनके एवं व्यय प्रेक्षक की समीक्षा के निमित्त आगामी 04 जुलाई 2024 के पूर्व या तक कोषागार कार्यालय में अनिवार्य रूप से जॉच कराकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर लें।
No comments:
Post a Comment