<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, June 23, 2024

कामरेड स्व0 वीरेंद्र प्रताप मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर "समाजवाद क्यो" विषय पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन


बस्ती। 23 जून को कामरेड स्व0 वीरेंद्र प्रताप मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर "समाजवाद क्यो" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव मंडल सदस्य एवं खेत मजदूर यूनियन के अखिल भारतीय नेता कामरेड बृजलाल भारती ने कामरेड वीरेन्द्र मिश्र के संघषों को याद कर कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को आत्मसात कर भूमिहीनों के जमीन के सवाल पर संघर्ष किया मजदूर वर्ग के पक्ष में तमाम कानून बन सके इसके लिए निरंतर संघर्ष किया। समाजवाद का लक्ष्य गैरबराबरी को खत्म करके बराबरी का समाज बनाने तक जारी रहेगा। जब तक हर पेट तक रोटी हर हाथ को काम, हर बीमार को इलाज और हर बच्चे को शिक्षा नही मिल जाती समाजवाद के लक्ष्य पूर्ण नही हो सकता। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि आज कामरेड की दूसरी पुण्यतिथि पर हम सभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके त्याग व संघर्ष को याद करते हुए, गरीब व शोषित की लड़ाई लड़कर उनके उद्देश्य को आगे बढ़ाए।
समाजवादी नेता दयाशंकर मिश्र ने कहा कि व्यवस्था के परिधि में और देश की परिभाषा में व्यवस्था के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को शामिल करना समाजवाद के तरफ बढ़ता हुआ कदम होगा।
पूर्व बसपा नेता उदयभान ने कहा कि शोषण विहीन समाज का सपना तब तक 
साकार नहीं हो सकता जब तक वर्ग विहीन समाज ना बने और यह समाजवाद का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होगा।
किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दीवान चंद पटेल ने कहा कि किसान और मजदूर मिलकर जब अपनी सरकार बनाएंगे तब जाकर समाजवाद का लक्ष्य हाशिल किया जा सकेगा।
कामरेड केएन शुक्ला ने विषय की गहन चर्चा करते हुए कहा कि आदिम समाज से आधुनिक पूंजीवादी समाज तक कि यात्रा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि समाज का गति विज्ञान समाज को नए मंजिल पर लेके जाएगा ही और एक बेहतर समाज के लिए सतत प्रयत्न और योजनाबद्ध कार्ययोजना उसे समाजवाद की ओर ले जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन माकपा नेता शेषमणि ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वराज इंडिया के नेता सुधाकर शाही, एपीएन कालेज के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, डॉ सुनील चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, इं राजबहादुर निषाद एवं खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष नरसिंह भारद्वाज ने कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र को याद किया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता शैलेन्द्र पाठक, अधिवक्ता सत्यराम चौधरी, माकपा के पूर्व जिला सचिव रामगणी चौधरी, मुन्नी देवी, व्यास पाण्डेय, नंद किशोर गुप्ता, अखिल कुमार, सुजीत चौधरी, अमित कुमार दूबे, सुशील तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages