बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के दसौता निवासी अभिषेक कुमार चौधरी पुत्र राजमणि चौधरी ने मुण्डेरवा थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कहा है कि वे ढाबे पर काम के लिये महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत नौसागर निवासी मुनिराम को लेकर आये थे, उसने कुछ दिन ढाबे पर काम किया और बाद में 13 अप्रैल 2024 को दसौता निवासी भानु प्रताप पटेल के साथ चला गया। मुनिराम अब कहा है उसकी कोई खोज खबर नहीं है।अभिषेक कुमार चौधरी ने तहरीर में कहा है कि मुनिराम के परिजन अब उससे पूंछताछ कर रहे हैं और भानु प्रताप पटेल कोई जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। यदि भानु प्रताप से कड़ाई से पूंछताछ किया जाय तो मुनिराम के बारे में जानकारी मिल जायेगी। अभिषेक कुमार ने इस मामले में मुण्डेरवा थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने और मुनिराम के बरामदगी की मांग किया है।
बस्ती । मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के दसौता निवासी अभिषेक कुमार चौधरी पुत्र राजमणि चौधरी ने मुण्डेरवा थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर कहा है कि वे ढाबे पर काम के लिये महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत नौसागर निवासी मुनिराम को लेकर आये थे, उसने कुछ दिन ढाबे पर काम किया और बाद में 13 अप्रैल 2024 को दसौता निवासी भानु प्रताप पटेल के साथ चला गया। मुनिराम अब कहा है उसकी कोई खोज खबर नहीं है।अभिषेक कुमार चौधरी ने तहरीर में कहा है कि मुनिराम के परिजन अब उससे पूंछताछ कर रहे हैं और भानु प्रताप पटेल कोई जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। यदि भानु प्रताप से कड़ाई से पूंछताछ किया जाय तो मुनिराम के बारे में जानकारी मिल जायेगी। अभिषेक कुमार ने इस मामले में मुण्डेरवा थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने और मुनिराम के बरामदगी की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment