अयोध्या। अशर्फी भवन चौराहा अयोध्या स्थित मातृत्व अकादमी में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा पुरस्कार वितरण का समारोह का संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र तथा जगतगुरु अशर्फी भवन पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य पुरस्कार वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन विद्यालय के बच्चो द्वारा किया गया। बच्चों ने अकादमी रैंक तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। एकेडमिक रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मौली ,अनमोल ,हर्ष,कामेश,आयुषी,यात्रा, अरुणाक्षी, राघवेंद्र , स्वाति, सेजल तथा श्रीवस्त विज्ञान प्रदर्शनी में मौली, दिव्या, श्रेया, सोया, हर्ष, कमलेश,अविरल, शिखर, सुप्रिया, नंदिनी, अनन्या, आर्या, स्वामी, अपर्णा, प्रतुषा लक्ष्मी तथा कृष्णम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जीके क्विज में प्रथम अंक मूल अध्या, आराध्या, हर्षोल्लास, शिखर, अटरिया, ज्योति, राघवेंद्र स्वामी वंशिका सेजल तथा कृष्णम ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम को स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार, प्राचार्य, रेनू वर्मा तथा विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं जागृति जानवी, अनामिका, स्वीकृति, शीला सिंह, रीता रानी, कोमल, फिरदौस, आकांक्षा के सहयोग से संपन्न कराया गया।
No comments:
Post a Comment