गोरखपुर। नगर निगम गोरखपुर के वार्ड नंबर 42 महाराणा प्रताप नगर ( मुहल्ला रसूलपुर ) वार्ड के बूथ प्रभारीगण की बैठक समाजवादी पार्टी के पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी के रसूलपुर स्थित आवास पर उनकी अध्यक्षता में, सपा नेता मिन्हाजुद्दीन अंसारी के संचालन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल थें।
सपा नेता इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि पिछले समाजवादी सरकार के कार्यकाल में वूमेन पावरलाइन 1090, कन्या विद्या धन, डायल 112, रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार, आई.टी.सेक्टर में महिला आरक्षण, 102, 108 एम्बुलेंस, पोषण मिशन, लैपटॉप जैसी जनहित की प्रमुख योजनाएं चलाई गई गईं थीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मंहगाई व बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज सबसे अधिक परेशान युवा हैं जो लगातार बेरोजगारी की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनका मान सम्मान वापस लौटने की लड़ाई इंडिया गठबंधन ताकत से लड़ रहा है जिसमें युवाओं का साथ भी मिल रहा है।
इस बैठक का संचालन करते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता मिन्हाज अंसारी ने कहा कि आज सबसे अधिक परेशान युवा हैं जो लगातार बेरोजगारी की मार झेल रहा है।आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। देश में 25 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। 45 प्रतिशत ग्रेजुएट युवाओं के पास रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनका मान सम्मान वापस लौटने की लड़ाई इंडिया गठबंधन ताकत से लड़ रहा है जिसमें युवाओं का साथ भी मिल रहा है। परीक्षार्थी दिनरात एक करके कंपटीशन की तैयारी करतें हैं लेकिन पेपर लीक हो जाने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
इस बैठक में अपना विचार रखते हुए महाराणा प्रताप नगर वार्ड के वार्ड अध्यक्ष शादाब अख़्तर, बूथ नंबर 42 के प्रभारी हफीजुल्लाह अंसारी साहब, बूथ नंबर 43 के प्रभारी फरहतुल्लाह अंसारी साहब अपना विचार रखते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। लेकिन मंहगाई का ये आलम है कि कांग्रेस के समय में जो का रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए का था वह भाजपा शासन में आज 1100 रुपए का हो गया है। कांग्रेस के समय में जो का 60 रुपए प्रति लीटर था वह भाजपा शासन में आज 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
No comments:
Post a Comment