बस्ती। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे 27 वाहनों के न पहुंचने पर एआरटीओ पंकज सिंह ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी शुरू करवा दिया है। इनमें सबसे अधिक कुल 23 बसें शामिल हैं।
चुनाव में कुल 5536 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें बस, मिनी बस, बोलेरो, मैजिक व अन्य स्कूली वाहन शामिल हैं। इन्हें मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी वाहनों को मंडी स्थल व पालिटेक्निक कालेज के परिसर में बुलाया गया था। जिनमें 23 बसें समेत कुल 27 वाहन शुक्रवार को देर शाम तक नहीं पहुंच सके । एआरटीओ पंकज सिंह ने इन सबके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सूचीबद्ध किया है। बताया कि चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, विनीत राज श्रीवास्तव और रामानुज की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment