<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 26, 2024

गौर ब्लाक प्रमुख के बेटे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

बस्ती। गौर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख जटाशंकर के पुत्र अखिलेश के साथ ही तीन लोगोें के विरूद्ध वोट डालने को लेकर विवाद मामले में ढोढरी निवासी दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय जयराम ने गौर थाने में भादवि की धारा 323, 504, 06 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।


 ब्लॉक प्रमुख के बेटे अखिलेश के साथ ही अमरदीप पुत्र शिव प्रसाद, जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय के विरूद्ध दर्ज कराये गये मुकदमंें की तहरीर में ढोढरी निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने कहा है कि 25 मई को वे  कम्पोजिट विद्यालय छितहा पर मतदान करने गये थे।  वोट डालकर लौटते वक्त ब्लॉक ब्लाक प्रमुख के बेटे अखिलेश शुक्ल, अमरजीत और जितेन्द्र पाण्डेय आदि ने पूंछा कि वोट किसको दिया, जब उसने बताया कि यह बताने की चीज नहीं है तो उन लोगोें ने कहा कि तुमने  ने सपा को वोट दिया होगा। दुर्गेश पाण्डेय ने जब यह कहा कि यही मान लीजिये तो उक्त लोगों ने गालीगलौज करते हुये मारा  पीटा। इससे उसे सिर व शरीर के अनेक हिस्सों काफी चोटें आयी है। पिटाई के दौरान गले का चेन, घड़ी और पांच हजार रुपये कहीं गायब हो गया। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर पर दुर्गेश पाण्डेय का डाक्टरी मुआयना कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये इलाज के लिये दुर्गेश को बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages