बस्ती। 22 मई को पीएम नरेंद्र मोदी बस्ती के पालीटेक्निक ग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एडीजी जोन गोरखपुर व आईजी बस्ती द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। वहां पर तैनात सम्बंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा प्रधानमंत्री के बस्ती आगमन के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर , हेलीपैड, पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था व रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था/रूट डायवर्जन ड्यूटी में सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती,अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment