गोरखपुर। आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए आज अनेक लोगों ने आप की सदस्यता ली।
महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में कट्टर ईमानदार देशभक्त और तानाशाही से न डरने वाले संघर्षशील लोगों के द्वारा भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत गोरखपुर से होगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में सदर और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना वैक्सीन लगाने में की गई लापरवाही से जनता में भारी आक्रोश है। बलात्कारी सांसद जो कि सीरियल रेपिस्ट था उसको रातों रात विदेश भगा दिया गया सरकार के संरक्षण में।
प्रेस क्लब के सभागार में जन अधिकार पार्टी के सहजनवा प्रभारी/प्रत्याशी रहे दिलीप कुमार मौर्या अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता को दी गई गारंटी को ईमानदारी से पूरी करती है।
राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में ही देश को तानाशाही से मुक्ति मिल सकती है। मैं अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी और उसके कट्टर ईमानदार नेताओं उनकी देशभक्ति और स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम आदमी के लिए उपलब्ध कराने की क्षमता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ।
जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि गोरखपुर नजीर बनेगा यहां पार्टी अपनी जड़ें जमा रही हैं और आने वाले समय मे अप्रत्याशित चौकाने वाले रिजल्ट देखने को मिलेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आज मुख्य रूप से गोरखपुर प्रेस क्लब में दिलीप कुमार मौर्या पूर्व प्रभारी/प्रत्याशी 324 सहजनवा विधानसभा के नेतृत्व में डॉ इरशाद अहमद एमबीबीएस एमडी, जीएम त्रिपाठी, अमित यादव, संजय सिंह, चंद्रेश मौर्य, संदीप यादव, आनंद यादव, गोपाल, कुंदन सिंह, अभिषेक मौर्य, प्रदीप, प्रशांत मौर्य, सुधाकर मौर्या, रघुपति मौर्य, मनोज कुमार, अमित मौर्य, अजय कुमार, अभिषेक कुशवाहा, जमुना मौर्य, बृजेश सिंह, हिमांशु यादव, भानु प्रकाश मौर्य, प्रभाकर सिंह, गोपाल शर्मा, गोविंद शर्मा, राहुल शर्मा, देवचंद मौर्य, शैलेश मौर्य, करण यादव, बबलू यादव, प्रेम यादव, राम लक्ष्मण शर्मा समेत सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेआरके कुशवाहा, ऋतु सागर, धनन्जय श्रीवास्तव, कुंजबिहारी निषाद, गोविंद गौतम, डॉ वाहिद रहमान सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment