बस्ती। शहर के आवास विकास कॉलोनी में वेदान्वी हेल्थ केयर सेंटर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 97 मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इस मौके पर लू व चर्म रोग से पीड़ित रोगियों की संख्या सबसे अधिक रही।
शिविर के आयोजक डॉ. आशुतोष चन्द व डॉ. लक्ष्मी सिंह की टीम ने विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की जांच कर इलाज किया। डॉ. आशुतोष चन्द ने बताया कि शिविर में लू व चर्म रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। उन लोगों का मुफ्त परीक्षण कर उपचार किया गया। बताया कि इसके अलावा शुगर, हीमोग्लोबीन, बीपी, बवासीर, फिसर, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास, पेट रोग व रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि से संबंधित रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इसके अलावा बच्चों का स्वर्ण प्राशन, सर्वाइकल, कमर दर्द, चर्मरोग, उदर रोग, फैटी लीवर व अन्य रोगों का निदान भी किया गया। शिविर में मनोरमा पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, सर्वेश्वर शुक्ला, रिंकू यादव, मंजू मौर्या व शिव नंदन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment