<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

पांच हजार गाड़ियों की हुई फिटनेस, अब बंट रहीं जिम्मेदारियां

- परिवहन विभाग 30 अप्रैल तक हुई वाहनों की फिटनेस, बंटने लगा आवंटन आदेश 

- जिले के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए हो रही वाहनों की व्यवस्था

बस्ती। लोकसभा चुनाव में अभी तक कुल 5526 वाहनों का इंतजाम हो चुका है। साथ ही इन्हें संचालित करने के लिए इन वाहन स्वामियों से उन पर तैनात चालकों का पूरा ब्यौरा भी तलब कर लिया गया है। 30 अप्रैल यानी कि मंगलवार तक  कुल 5357 वाहनों का फिटनेस पूरा हो चुका है। बाकी को 169 वाहनों का फिटनेस करवाने के लिए वाहनों को बुलाया गया है। अब 7 मई तक सभी वाहन स्वामियों को आवंटन आदेश देकर मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ताकि वह समय से अपना वाहन उपलब्ध करवा कर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सकुशल संपन्न करा सकें। वाहन स्वामियों को चेतावनी जारी की जा रही है कि अगर उन्होंने हीलाहवाली की तो उनके खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं परिवहन विभाग उन वाहनों का पंजीयन निरस्त कर देगा।


लोकसभा चुनाव को देखते हुए परिवहन विभाग वाहनों की उपलब्धता को लेकर लगातार तैयारियों में लगा हुआ है। विभाग ने जिले के 5526 वाहनों का अधिग्रहण किया है। इनमें बस, मिनी बस, बोलेरो, मैजिक व अन्य स्कूली वाहन शामिल हैं। इन वाहन स्वामियों को अपने वाहन हर हाल में 30 अप्रैल तक फिटनेस करवाने का मौका दिया गया था। जिले में मतदान 25 मई को होना है। मई के पहले सप्ताह में सभी वाहन स्वामियों को आवंटन आदेश देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके लिए एआरटीओ पंकज सिंह ने कैली स्थित संभागीय कार्यालय में कक्ष संख्या दो का निर्धारण किया है, जहां तैनात पूर्ति विभाग व परिवहन विभाग के अधिकारी वाहन स्वामियों को आंवटन आदेश, ईंधन पर्ची व लॉग बुक आदि सौंपेंगे। साथ ही सभी वाहन स्वामी अपना बैंक डिटेल्स व चालकों का संपूर्ण ब्यौरा उपलब्ध करवाएंगे।

25 मई के पहले वैधता समाप्त होने वाले वाहनों का होगा फिटनेस

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि मतदान के दिन यानी कि 25 मई व उसके पहले तक फिटनेस की वैधता समाप्त होने वाले वाहनों का फिटनेस करवाना अनिवार्य किया गया है। ताकि 22 मई को सभी वाहन मतदान पार्टियों के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। बताया कि इसके लिए यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, विनीत राज श्रीवास्तव और रामानुज की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सॉफ सुथरी गाड़ियां होंगी उपलब्ध

चुनाव में लगे वाहनों को साफ सुथरा रखने का निर्देश वाहन स्वामियों को दिया गया है। साथ ही सप्लाई विभाग की ओर से दी गई डीजल पर्ची के अनुसार ईंधन भी पूरा रखना होगा ताकि चुनाव जैसा महत्वपूर्ण कार्य बाधित न होने पाए। इसके लिए सभी वाहनों को 7 मई तक कक्ष संख्या में दो में पहुंच कर आवंटन आदेश, लॉग बुक व ईंधन पर्ची प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है - पंकज सिंह, एआरटीओ प्रशासन, बस्ती संभाग।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages