- कुदरहा व विक्रमजोत में बनकर तैयार हुए मल्टीपरपज हाईटेक सीड स्टोरेज
- डीएम व सीडीओ की पहल पर जल्द ही कार्यदायी संस्था आरईडी कृषि विभाग को कर रही हैंडओवर
- दोनों ब्लॉकों के किसानों को मिलेगी नई तकनीक व भंडारण की सुविधा
बस्ती। जिले के दो ब्लॉकों कुदरहा व विक्रमजोत के किसानों को बहुत जल्द ही मल्टीपरपज सीड स्टोर व टेक्नॉलोजी डिसैमिनेशन सेंटर की सौगात मिल जाएगी। इससे किसानों को जहां अपनी उपज व बीज सुरक्षित रखने में आसानी होगी, वहीं वह बेेहतर व आधुनकि तरीके से खेती करने के तौर तरीके भी सीख सकेंगे।

किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग ने जनवरी 2019 में जिले के दुबौलिया, रुधौली, परसरामपुर, रामनगर, सल्टौआ, कुदरहा, विक्रमजोत व हरैया ब्लॉक में मल्टीपरपज सीड स्टोर व टेक्नॉलोजी डिसैमिनेशन सेंटर का निर्माण करवाना शुरू किया है। हर सेंटर पर 80.14 लाख रुपये की लागत लगाकर सुसज्जित किया जाना है। इनमें पांच तो निर्मित होकर संचालित हो गए हैं लेकिन दो का निर्माण चल रहा था। इधर डीएम अंद्रा वामसी व सीडीओ जयदेव सीएस ने आरईडी के एक्सईएन अंकुर वर्मा व उनकी टीम को जल्द से जल्द इन सीड स्टोरेज का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया तो विभागीय अभियंताओं ने कुदरहा व विक्रमजोत के दो स्टोरेज का निर्माण पूरा कर लिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव समाप्त होने के बाद यह कृषि विभाग को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। जिससे यह स्टोरेज किसानों के लिए उपयोगी साबित होने लगेंगे। कृषि विभाग के उप निदेशक अनिल गौतम के अनुसार इन सेंटरों के बन जाने से किसान अपनी उपज व बीज को सुरक्षित रख सकेंगे और उन्हें बेहतर कृषि उत्पादन के लिए प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा। वहीं कृषि उपज को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। दूसरी तरफ किसानों को अपने ब्लॉकों में कृषि संबंधी सारी नई जानकारियां उपलब्ध होती रहेंगी।
दो हाईटेक सीड स्टोर कृषि विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया में हैं। जिन्हें बहुत जल्द ही फर्नीचर आदि से दुरुस्त कर कृषि विभाग को हस्तांरित कर दिया जाएगा। यह सेंटर किसानों के लिए बहुउपयोगी साबित होंगे।
- इं. अंकुर वर्मा, एक्सईएन, आरईडी, बस्ती।
No comments:
Post a Comment