बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल और प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल के नेतृत्व में एक अस्थमा जांच शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में डा० राजन शुक्ल के देखरेख में डॉक्टरों एक टीम ने भाग लिया। उन्होंने छात्रों की जांच की और उन्हें अस्थमा के बारे में जागरूकता भी प्रदान की गयी। छात्रों को अस्थमा के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर मेंमुफ्त दवाएं और अस्थमा इनहेलर वितरित किए गए।
प्रधानाचार्य नरेन्द्र शुक्ल एवम् श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी ने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि इतने सारे छात्रों ने हमारे अस्थमा जांच शिविर में भाग लिया। यह शिविर छात्रों को अस्थमा के बारे में जागरूक करने और उन्हें यह सिखाने में मददगार रहा कि वे इस बीमारी को कैसे प्रबंधित कर सकते हैं।
डा० राजन शुक्ल ने कहा अस्थमा एक गंभीर बीमारी है जो लाखों लोगों को प्रभावित करती है। इस शिविर का आयोजन छात्रों को इस बीमारी के बारे में शिक्षित करने और उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए किया गया था।
प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि हम अपने छात्रों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करते हैं।
No comments:
Post a Comment