<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 31, 2024

demo-image

लोकतंत्र के मजबूती के लिए करे मतदान - मंजीत कुमार

गोरखपुर। लोकतंत्र को मजबूती, हमारे मतदान से मिलती है। जब अधिक से अधिक संख्या में मतदान होता है, तो देश को एक स्थिर व मजबूत सरकार मिलती है। उक्त उदगार राष्ट्रीय सेवा परिषद के संयोजक मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबु) ने व्यक्त किए।
01

कहा कि मतदान से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है, इसलिए हम सभी को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान हमारा मौलिक अधिकार व कर्तव्य दोनों है। राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। यह सही सरकार चुनने का अवसर होता है, जो पांच साल में एक बार मिलता है। असहनीय गर्मी पड़ रही है, इसलिए पहले मतदान करें  फिर कोई खान पान कार्य करे।
शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस वजह से प्रत्येक जागरूक नागरिक को मतदान करना आवश्यक है। इससे आप अपने पसंद के उम्मीदवार को उच्च सदन में भेज सकते हैं और देश के विकास एवं उसकी दिशा दसा बेहतर कर कर सकते है, ऐसा करना जरूर सुनिश्चित करें।
मंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने के लिए जरूर वोट डालने निकले और दूसरों को भी प्रेरित करें,और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करे।

- मंजीत कुमार

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages