<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, May 27, 2024

प्रमुख सचिव व निदेशक बेसिक शिक्षा से खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के विरुद्ध कार्यवाही की मांग


बस्ती। उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से प्रमुख सचिव उ.प्रदेश सरकार व निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के साथ साथ जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कर्मचारी सेवा नियमावली के विपरीत आचरण करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया के विरुद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि मैं अक्सर सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जनपद में व्याप्त जनसमस्याओं को आप जैसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसका समाधान कराने का कार्य विगत दो दशकों से कर रहा और जिन समस्याओं का निदान नहीं हो पाता उसे माननीय न्यायालय के समक्ष ले जाने का काम करता हूँ। बीते 10 मई को समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों द्वारा स्क्रीनशॉट भेजकर बताया गया है कि जब पूरा देश भगवान परशुराम जी की जयंती मना रहा था तो दूषित मानसिकता के चलते खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया ने भगवान परशुराम के चित्र से छेड़छाड़ कर उसे कई शिक्षक ग्रुप में प्रेषित किया जिसकी शिकायत प्रार्थी ने फोन द्वारा व व्हाट्सएप मैसेज द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को देते हुए कार्यवाही न होने की दशा में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी तो 11 मई को उपजिलाधिकारी हर्रैया ने बताया कि मामले की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती कर रहे हैं किन्तु एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद न तो किसी जांच रिपोर्ट के बारे में पता चला न ही आज तक कोई कार्यवाही हुई न ही अपने उक्त कृत्य पर खेद व्यक्त करने हेतु उक्त अधिकारी द्वारा कोई प्रेस विज्ञप्ति ही जारी किया गया न ही कोई आधिकारिक बयान दिया गया। हां एक ग्रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा यह कहा जाना कि यह फोटो ग्रुप में कैसे पड़ा उन्हें नहीं पता ये एक गैर जिम्मेदाराना बयान है ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारी से समतामूलक समाज व आपसी सौहार्द की उम्मीद कैसे की जाये । 

सुदामा ने मांग किया कि बीते दो वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल यहां से स्थानांतरित करते हुए ऐसे दूषित मानसिकता के अधिकारी के विरुद्ध कठोर व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए तत्काल बर्खास्त किया जाए। अन्यथा की दशा में प्रार्थी धरना प्रदर्शन करने व माननीय न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगा। इस दौरान श्री पाण्डेय के साथ गिरजा शंकर द्विवेदी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, पंकज त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, देवकरण शुक्ल, घनश्याम पाण्डेय, अतुल पाण्डेय सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages