<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, May 15, 2024

मोदी और योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की हुई शुरुआत - संजय निषाद

 - सपा जब सत्ता में थी तो पिछड़े नहीं याद आए- संजय निषाद


बस्ती। लोकसभा चुनाव में चार चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है। अब सिर्फ तीन चरण बाकी है। राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने 400 लोकसभा सीटें जीतने के मिशन को स्पीड पकड़ा दी है। लोकसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया की बुधवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का हेलीकाप्टर पहली सभा के लिए दोपहर बारह बजे लालगंज बाजार के निकट और दूसरी सभा के लिए दोपहर 1 बजे पचवस में लैण्ड किया। वहा से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहाँ भाजपा और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।
जहां भाजपा की एक बड़ी जनसभा सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी जमकर की तारीफ की। तो दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा पर हमला करते हुए कहा कि जब सत्ता से बाहर होते हैं तो किसान, गरीब, पिछड़ा याद आते हैं। सपा बसपा को सत्ता से हटाने का काम निषाद समाज ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाने आता हूं सपा, कांग्रेस, बसपा के कार्यकाल में निषादों पर अत्याचार होता रहा है। निषादों ने वोट देकर सपा, कांग्रेस और बसपा को हीरो बनाया तो इन पार्टियों ने हमारे समाज को जीरो बनाया। कैबिनेट मन्त्री ने कहा कि हमारे समाज के मछुआरों ने कसम खाई है कि हाथी, साइकिल व पंजा को जीरो बनाना है। 2014 से आप देख रहे होंगे कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस-हाथी साफ हो गई, साइकिल हाफ हो गई, इस चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी। सपा सरकार में निषादों को फिट होने के बाद भी अनफिट दिखाते हुए बाहर कर दिया जाता था। अनाज गोदामों में सड़ रहा था, लेकिन गरीब भूखा मर रहा था। सपा सरकार में समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज कराए गए। बहुरुपियों से सभी को सावधान रहना होगा। पहले केवटा मल्लाह कहा जाता था, आज अब निषाद जी कहते हैं, यह बहुत सम्मान है, अब निषाद के लिए मछुआ कल्याण कोष बन गया है, जिसके घर प्रधानमंत्री खुद जाते हो निषाद के घर चाय पीने, खुद गरीबी नजदीक से देखते हो, बेईमानों का एक्सरे खुद करते हो, जिस समाज का चिंता मोदी करते हो वह समाज मोदी की चिंता करता है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ इस बार विपक्षियो का पीडीए का नारा फेल हो गया है, क्योकि सपा बसपा कांग्रेस जब जब सरकार में आई है तो पिछडो दलितों गरीबो का शोषण की है। इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आ रही है, मोदी पर सबका विश्वास है। 
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहाँ भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता ने इस चुनाव में जान झोक दिया है, इस बार का चुनाव भारत को विश्व गुरु बनाने में बड़ा योगदान रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन ने हार सुनिश्चित मान ली है। अब रास्ता निकालने का काम शुरू कर दिया है. एक दूसरे पर हार का जिम्मेदार ठहराएंगे।

इस मौके पर हर्रैया विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ अमित निषाद, पूर्व विधायक रवि सोनकर, सेतभान राय, अनिल दुबे, रघुनाथ सिंह, अमृत कुमार वर्मा, ब्रह्मदेव यादव, पिन्टू तिवारी, चन्द्र मणि पाण्डेय सुदामा, नरेन्द्र त्रिपाठी, अरविंद पाल, भोला निषाद, असमान सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक निषाद, केके सिंह, योगेंद्र सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages