<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 14, 2024

चोरों ने चोरी कर उड़ाए जेवर लाखों रुपए भी लेकर हुए फरार, रात्रि गस्ती पर उठ रहा है सवाल

 रुधौली (बस्ती)। रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितेहरा में देर रात्रि लगभग 12:30 बजे से 3 बजे के बीच में दो अलग-अलग जगह पर चार घरों में चोरी हो जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बड़ौदा ग्रामीण बैंक से 50 मीटर की दूरी पर ग्राम सेवक पुत्र महगीलाल के घर से शुरू होकर गुलाब सिंह पुत्र अवधू के घर पर चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया। ग्राम सेवक पुत्र मांगीलाल के घर से रात्रि लगभग 12:30 बजे घर के पीछे लगा जंगला खोलकर ऊपर जाकर पूजा घर में रखें बक्सा से गले का हर सीकर कंगन झाला झुमकी पायल अंगूठी सहित एक लाख बीस हजार रुपए कर लेकर फरार हो गए। वहीं बगल में स्थित विनय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम सजीवन के घर में चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश कर ही रहे थे कि बच्चों की रोने की आवाज सुनकर परिजन जग गए और चोर भाग निकले। 

इसके अलावा चौराहे से लगभग 300 मीटर दूरी पर स्थित करण निषाद पुत्र रामधनी निषाद के घर से भी मंगलसूत्र,पावजेब, अंगूठी, कमर करधन, सहित अन्य नाक कान गले सहित दस हजार रुपए कर लेकर फरार हो गए। पीड़ित रामधनी ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व बिटिया की विदाई करवा कर घर लाए थे उसका भी सारा जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है बिटिया लक्ष्मी भी सारा जेवरात गायब होने से दहशत में है बताया अब ससुराल क्या पहनकर जाएंगे और श्रृंगार करेंगे। वहां से निकलकर चोरों ने 50 मीटर की दूरी पर एकांत में स्थित गुलाब सिंह पुत्र अवधू सिंह के घर के बाहर का फाटक तोड़कर बक्सा घर के पीछे ले जाकर फेंक दिया जहां पर मात्र एक हजार रुपए ही गायब हुआ।
पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ितों ने रुधौली पुलिस को शिकायत कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।
हालांकि इस दौरान देर रात्रि में बाइक सवार तीन युवकों को मुंह में गमछा बांध कर जा रहे लोगों पर कुछ ग्रामीणों ने दौड़ा कर धावा बोला और मारा पीटा।
रुधौली पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया और फोरेंसिक टीम बुलाकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages