<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 2, 2024

कद्दावर नेता राकेश चतुर्वेदी ने दिया बस्ती में भाजपा सांसद को समर्थन

- दमदार छवि के नेता है राकेश इनके समर्थन से पार्टी को मिलेगी और ताकत : सांसद


बस्ती। दर्जनों शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक, दमदार राजनैतिक छवि और नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी से मिलने आज जिले के सांसद हरीश द्विवेदी पहुंचे। शहर स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी में मुलाक़ात के दौरान राकेश चतुर्वेदी ने गरमजोशी से सांसद को माला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया। भारी संख्या मे राकेश चतुर्वेदी के समर्थकों ने सांसद बस्ती व राकेश चतुर्वेदी के जय जय कार के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने कहा की एक समय लोग कहने लगे थे की बस्ती को बस्ती कहूँ तो का को कहूं उजाड़ पर बीते 10 सालों में सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती का जो काया कल्प किया है उसने इस वाक्य को निरर्थक साबित कर दिया है। आज बस्ती के सुंदरीकरण की बात हो या गाँव- गाँव सड़क की, शौचालय या सुरक्षा की बात करें सभी वादों पर खरे उतने का काम देश में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने व जिले मे सांसद हरीश द्विवेदी ने किया है। भारी लाव लश्कर के साथ बस्ती पहुंचे प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने सांसद बस्ती को एक बार फिर बस्ती का सांसद बनाने के लिए अपने पूर्ण समर्थन व हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा की सरकार राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, सुरक्षा व विकास के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे मे प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी के सहयोग से जिले में भाजपा की स्थिति को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस सहयोग के लिए राकेश चतुर्वेदी व उनके परिवार व सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर निहाल पाण्डेय, अंकित पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बनकटी अरविन्द पाल, दिलीप पाण्डेय, सूर्य मनी पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी डॉक्टर धनुष धारी सिंह् , अनादी नाथ पाण्डेय, मनीष मिश्रा, जीत यदुवन्श्, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा, शिवांश उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages