<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, May 21, 2024

दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की होगी मेगा रैली, तैयारियां पूरी


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के मद्देनजर भाजपा का चुनावी अभियान अपने चरम पर है। इसी कड़ी में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा का प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है।
पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारका में जनसभा होनी है। मैं पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं कि वो हमारे समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान चार लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। मैं क्षेत्र की जनता से इस रैली में पहुंचने की अपील करती हूं। जनता से अनुरोध है कि वह 25 मई को मतदान में हिस्सा लें।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले पर कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में काफी फर्क है। आम आदमी पार्टी महिलाओं की इज्जत नहीं करती है। एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ सरकारी आवास में मारपीट की जाती है और सीएम केजरीवाल मूकदर्शक बने रहते हैं। यह शर्मनाक घटना है। इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।
अरविंद केजरीवाल की पार्टी के किसी नेता के साथ कुछ होता है तो वो भाजपा पर बार-बार इल्जाम लगाते हैं। लेकिन, कभी साबित नहीं कर पाते हैं। स्वाति मालीवाल उनकी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं। आज जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल गलत बयानबाजी कर रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages