मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के दिल्ली रोड पर गुरुवार दोपहर अचानक बजाज फार्म हाऊस गद्दे के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग इतनी भयंकर थी कि उसने गोदाम में रखे माल और बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया। घटना में गोदाम में रखा सामान और बिल्डिंग जलकर खाक हो गए। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
No comments:
Post a Comment