अलीगढ़। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जिले के सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि एनएचएम के अन्तर्गत जिलों, सीएचसी, पीपीसी एवं बीएमसी में पूर्व सैनिकों पर आधारित सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 125 पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित (महिला कर्मी) को सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के लिए नियुक्त किया जाना है।
उन्होंने अनुरोध किया है कि इच्छुक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित (महिला) अपने प्रार्थना पत्र के साथ अपनी डिस्चार्ज बुक, पैन कार्ड एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अलीगढ़ द्वारा जारी पहचान पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment