बस्ती। लोकसभा चुनाव को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा सीपीआई के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कामरेड के के तिवारी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन से बाम मोर्चा समर्थित समाज वादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी को विजई बनाने की रणनीति, मुद्दो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री वर्तमान चुनाव में उम्मीदवार रामप्रसाद चौधरी ने इंडिया गठबंधन के विजन पर अपने विचारो को रखते हुए संविधान को बचाए जाने व लोकतंत्र पर भाजपा के बढ़ रहे हमले को रोकने में जनता से भागीदारी की अपील किया।
माकपा नेता कामरेड के के तिवारी ने संविधान व लोकतंत्र को जनता की ताकत बताते हुए कहा की बस्ती में विकास मतलब केवल निर्माण नही उससे हट कर ? क्या डाक्टर सरकारी अस्पतालों , सो कॉल्ड मेडिकल कालेज में उपलब्ध हो गए।आवश्यक चिक्तसीय जांच की मशीनें सड़ रही है ऑपरेटर्स मिले? सरकारी या एडेड विद्यालय ,महा विद्यालयों में अध्यापकों को कमी दूर हो गई ? क्या कोई बड़ा रोजगार परक उद्योग (मुंडेरवा छोड़ कर,क्योंकि वाल्टरगैंज,बस्ती बंद ही रही ) लगा?,महिला सुरक्षा खोखला नारा बन कर रह गया ? क्या ताली बजाने वाले इवेंट रोजगार मेला से लोग लाभान्वित हुए?क्या विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार रुका ? मनरेगा,शौचालय और आवास घोटाले की चल रही जांच निर्णायक हुई? कौशल विकास सहित अन्य सरकारी योजनाओं की बंदरबांट रुकी?क्या आउट सोर्सिंग के जरिए मजदूरों के वेतन की लूट रुकी? क्या खेल कुंभ का अपेक्षित परिणाम बस्ती के लोगो को मिला?क्या हुए निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण है ?जैसे में बदलाव आवश्यक है।किसानों,मजदूरों ,छात्र ,युवा ,रोजगार विरोधी भाजपा को पराजित करना है। बाम मोर्चे का एक एक नेता व कार्यकर्ता लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करेगा।
सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फी लाल बैठक में आए सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी का स्वागत किया ,माकपा के प्रभारी कामरेड शेषमणी ने हाल में हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता और स्वामीनाथन आयोग के सदस्य रहे कामरेड अतुल अनजान के निधन पर शोक प्रस्ताव ला कर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।
No comments:
Post a Comment