- परिवहन निगम मुख्यालय ने जारी की गाइडलाइंस
बस्ती। लोकसभा चुनाव को देखते हुए परिवहन निगम ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दिया है। यह प्रतिबंध चुनाव की समाप्ति यानी कि 5 जून तक जारी रहेगा। इसके लिए निगम मुख्यालय से दिशा निर्देश जारी किया गया है।
चुनाव को देखते हुए इस वक्त डिपो के बेड़े की कुल 123 बसों को हर तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है। डिपो के एआरएम आयुष भटनागर व सीनियर फोरमैन चंदन लाल ने सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन ड्यूटी पर हाजिर रहने का फरमान जारी कर दिया है। वहीं डिपो परिसर में हर वक्त सुरक्षा बलों व गैर जनपदों में मतदान कराने के लिए बसें तैयार रखी जा रही हैं। डिपो प्रशासन ने वर्कशॉप से लेकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाई
कर्मचारियों को भी हर समय मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।
कर्मचारियों को भी हर समय मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।
दूसरी तरफ शासन स्तर से मुख्य सचिव और परिवहन निगम के विशेष सचिव के निर्देश पर निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर व मुख्य प्रधान प्रबंधक राम सिंह वर्मा ने सभी डिपो के एआरएम समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अवकाश न देने का फरमान जारी किया है। साफ शब्दों में चेतावनी भी दिया है कि चुनाव समाप्ति तक किसी भी अधिकारी का अगर अवकाश स्वीकृत किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके दायरे में डिपो स्तर पर अधिकारी, उपाधिकारी, सीनियर फोरमैन, जूनियर फोरमैन, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी व ड्यूटी इंचार्ज समेत तकरीबन दर्जन भर विभिन्न जिम्मेदार अधिकारी आएंगे। यानी कि डिपो और वर्कशॉप में तैनात सभी कर्मचारियों का अवकाश जहां स्थानीय डिपो प्रशासन ने निरस्त कर दिया है, वहीं अधिकारियों व उप अधिकारियों की छुट्टियों पर मुख्यालय स्तर से रोक लगा दी गई है।
चुनाव को लेकर पूरी है तैयारी
चुनाव में बसों की नियमित निगरानी के लिए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह, वरिष्ठ सहायक अभिनव श्रीवास्तव, इंद्रजीत तिवारी, कन्हैया सिंह, सत्यदेव मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अन्य कर्मियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गैर जनपदों में चुनाव कराने के लिए जहां बसों को भेजा जा रहा है, वहीं हर वक्त दर्जन भर बसें तैयार रखी जा रही हैं ताकि यात्रियों की आवश्यकता व जिला प्रशासन के निर्देशन में बसों को भेजा जा सके - आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो।
No comments:
Post a Comment