महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के महुली बस्ती मार्ग पर बुधवार दिन में क़रीब तीन बजे डाकघर बनकटी के सामने तेज रफ़्तार कार के सामने स्कूटी मोड़ने से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार गायघाट बाज़ार निवासी विक्रम पुत्र सुखराम गुप्ता थाना कलवारी अपने ही गाँव के चंदू के रिश्तेदार प्रदीप कुमार गाँव कैथौरा थाना लालगंज के यहाँ वैवाहिक समारोह में मेंहदी लगाने के लिए आए थे किसी काम से बनकटी बाज़ार में आए थे कि डाकघर के सामने एकाएक महुली की तरफ़ जा रहे कार में टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग कार की चपेट में आने से विक्रम को गम्भीर चोटें आईं आसपास के लोगों के प्रयास से परिजनों को सूचित कर एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में इलाज के लिए भेजा गया
No comments:
Post a Comment